हिमाचल में महंगी होगी शराब और पेट्रोल, जारी हुए आदेश

Himachal: Liquor, Petrol and Diesel Price hikes in state

जयराम कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य में सोमवार से शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाएगा। सरकार ने शराब पर विशेष उपकर लगाने और पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने की अधिसूचना लागू की है। अधिसूचना रविवार रात 12 बजे से लागू होगी और सोमवार से दोनों प्रकार के उत्पादों की कीमतें बढ़ेंगी।

हाल ही में, कैबिनेट ने विभिन्न प्रकार की शराब पर 5, 10 और 25 प्रतिशत अतिरिक्त कोविड उपकर लगाने को मंजूरी दी थी। इसके अलावा, पेट्रोल डीजल पर वैट में प्रत्यक्ष वृद्धि 1 रुपये प्रति लीटर की दर से मंजूरी दी गई थी। दोनों फैसलों के बाद, आबकारी विभाग विधिक कानूनी कार्रवाई को पूरा करने में लगा हुआ था।

सोशल मीडिया पर अलग से ‘हिमाचल रेजिमेंट’ बनाने की खबर हुई वायरल, इंडियन आर्मी ने बताया पूरा सच

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड