Uttarakhand Weather Alert: आज उत्तराखंड में बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Monsoon hits Uttarakhand, IMD issues alert for next 48 hours

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग द्वारा जारी वीकली बुलेटिन के अनुसार इस सप्ताह गर्मी से राहत के आसार है। मौसम विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए प्रदेश में सोमवार को बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम में आने वाले इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

आज राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के चलते बारिश होगी।आज पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिसके चलते प्रदेश के अनेक हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं राजधानी में चार, पांच व छह जून को तीन दिन बारिश का सिलसिला चलने वाला है।

इस तारीख को खुलेगी विश्व प्रसिद्ध ‘फूलों की घाटी’, पर्यटकों के आगमन पर संशय..

इस सप्ताह इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक जून को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं। दो और तीन जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल छाए रहेंगे। इसके बाद चार जून को भी प्रदेशभर में बादल छाये रहेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। न केवल पहाड़ी क्षेत्र बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी पांच व छह जून तक बादलों का डेरा रहेगा। हालांकि इसके चलते अभी तक कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

‘इंडिया’ की जगह देश का नाम ‘भारत’ होना चाहिए, 2 जून से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई…

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड