हिमाचल में महंगी होगी शराब और पेट्रोल, जारी हुए आदेश

Himachal: Liquor, Petrol and Diesel Price hikes in state

जयराम कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य में सोमवार से शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाएगा। सरकार ने शराब पर विशेष उपकर लगाने और पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने की अधिसूचना लागू की है। अधिसूचना रविवार रात 12 बजे से लागू होगी और सोमवार से दोनों प्रकार के उत्पादों की कीमतें बढ़ेंगी।

हाल ही में, कैबिनेट ने विभिन्न प्रकार की शराब पर 5, 10 और 25 प्रतिशत अतिरिक्त कोविड उपकर लगाने को मंजूरी दी थी। इसके अलावा, पेट्रोल डीजल पर वैट में प्रत्यक्ष वृद्धि 1 रुपये प्रति लीटर की दर से मंजूरी दी गई थी। दोनों फैसलों के बाद, आबकारी विभाग विधिक कानूनी कार्रवाई को पूरा करने में लगा हुआ था।

सोशल मीडिया पर अलग से ‘हिमाचल रेजिमेंट’ बनाने की खबर हुई वायरल, इंडियन आर्मी ने बताया पूरा सच

Facebook
Twitter
LinkedIn
क्या है WAQF Board और क्यों है चर्चा में? देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी