3 साल की नन्ही प्रिया को घर के बरामदे से उठा ले गया तेंदुआ

Leopard Attack Himacha Pradesh

Leopard Attack: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक खूंखार तेंदुआ तीन साल की मासूम बच्ची को घर के बरामदे से उठा कर ले गया। यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है और इस बच्ची का नाम प्रिया, जो कि सुमा गांव के विनोद कुमार की बेटी थी। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के आनी (Aaani) उपमंडल के सूमा गांव का यह मामला है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने रात को भी बच्ची की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। सुबह होने पर फिर से जब तलाश शुरू की तो बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में घर से करीब दो सौ मीटर दूर बरामद किया गया है। घर में बच्चे की मौत की सूचना पर कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान बिजली गुल थी और अंधेरे में तेंदुआ बच्ची को उठा ले गया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, वन विभाग और पुलिस पहुंची है, जो छानबीन करने में जुटी है।

Leopard Attack: ये कहना हैं शिल्ली के प्रधान का

शिल्ही पंचायत के उपप्रधान राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि बच्ची एक कमरे से आंगन होकर दूसरे कमरे की ओर जा रही थी। उसी वक्त घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उसे शिकार बनाया। जब तक घरवालों को पता चलता, इतने में तेंदुआ बच्ची को उठा ले गया। तेंदुए के पंजों के निशान से इस बात का पता चला। वारदात के समय बिजली अचानक गुल हुई, उसी दौरान ये घटना हुई। वहीं डीएसपी आनी अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस को भेजा गया है , छानबीन करने के बाद बरामद क्षत विक्षत शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ