Himachal: मंत्री की पोती के सिर में लगी गहरी चोट, आईजीएमसी पहुंचाने को मुख्यमंत्री ने मंडी भेजा हेलीकॉप्टर

Himachal Cabinet Minister Mahendra Singh

Himachal: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की नौ वर्षीय पोती खेलते समय गिरकर घायल हो गई। सिर में गहरी चोट लगने के कारण लड़की को इलाज के लिए मंडी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने यहां से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बीच, जब सीएम को दुर्घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को मंडी भेज दिया।

IGMC पहुंचने पर, लड़की का करीब 5.30 बजे ऑपरेशन हुआ। वहीं रात करीब आठ बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी पत्नी साधना के साथ IGMC पहुंचे और मंत्री की पोती का हालचाल जाना। एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन हो चुका है। बच्ची अब खतरे से बाहर है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes Ghibli Style में दिखने का खर्च कितना आएगा?