बड़ी खबर! भारत में TikTok समेत 59 ऐप्स को सरकार ने किया बैन, देखें पूरी लिस्ट..

59 Chinese apps including TikTok Banned in India

भारत और चीन के बीच लद्दाख में बढ़ते हुए सीमा तनाव को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने 59 चाइनीज एप को बैन करने का फैसला लिया है। भारत सरकार के इस फैसले के बाद अब देश में कोई भी इन 59 चाइनीज ऐप्स को डाउनलोड नहीं कर पाएगा। देखिए भारत में बैन हुए इन एप की लिस्ट:

59 Chinese apps including TikTok Banned in India
59 Chinese apps including TikTok Banned in India

इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे की मुख्य वजह यह दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।

आपको बता दें कि बीते हफ्ते लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड