हिमाचल में सोशल मीडिया में कोरोना की झूठी खबर फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, इस युवक ने एक ही परिवार के 6 लोगों को बताया था कोरोना पॉजिटिव

Fact Check Himachal: Police arrested a person for spreading fake news on corona

हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वही कोरोना महामारी के बीच झूठी खबरों का सिलसिला जारी है। कोरोना महामारी से जुड़ी न जाने कितनी झूठी खबरें और अफवाहें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही है। पुलिस ने कोरोना के बारे में सोशल मीडिया में झूठी अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक ने 7 जून को सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैलाई थी कि कुल्लू में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस झूठी खबर पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। इस पर संज्ञान लेते हुए कुल्लू पुलिस ने जांच शुरू की और झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में जिला मुख्यालय से सटे व्यासर के युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना के बारे में इस तरह की झूठी अफवाह न फैलाएं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes