हिमाचल में निजी बस नहीं चलेंगी.. परेशानी ना हो इसलिए जान लीजिए बसों के चलने का फिक्स समय

Himachal Bus Service

हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अनलॉक-1 के दौरान प्रदेश में बसों का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी के अनलॉक -1 में, यात्रियों के न मिलने के कारण राज्य भर में परिवहन सेवा की स्थिति कुछ ठीक नहीं हैं। बसों में 60 फीसदी सवारियां बिठाने के निर्देश के कारण, निजी बस ऑपरेटरों ने अपनी बसों को पूरे राज्य में नहीं चलाने की बात कही है, जबकि कई रूटों पर सवारी ना मिलने के कारण हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) को भी बस सेवा बंद करनी पड़ी । सोमवार को, निगम ने राज्य भर में 1400 मार्गों पर बसें नहीं भेजीं। कई मार्गों का विलय किया गया। इसके कारण निगम को बस समय सारिणी में बड़ा बदलाव करना पड़ा। बुधवार से नई समय सारिणी से बसें चलने लगेंगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने कहा कि बसों के समय और मार्गों को मर्ज करने का काम आरटीओ और आरएम को सौंपा गया है। शिमला के डीएम दलजीत सिंह ने बताया कि उन मार्गों को बंद कर दिया गया है जहां सवारियां नहीं मिल रही हैं। कई मार्गों को आपस में मिला दिया गया है। सवारियां बढ़ने के साथ ही मार्ग सुचारू करते जाएंगे।

एचआरटीसी तय समय पर बसें चलाएगा

कोरोना संकट के बीच लोगों को परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए, HRTC ने तय समय पर बसें चलाने का फैसला किया है। एचआरटीसी की बसें शिमला से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना होंगी। बसों के प्रस्थान का समय निर्धारित करके टाइम टेबल तैयार किया गया है। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से राजधानी शिमला के लिए रवाना होने वाली बसों के लिए एक टाइम टेबल भी तैयार किया गया है। एचआरटीसी ने 10 जून को बसों का शेड्यूल जारी किया है। मंगलवार को, इस समय सारणी में नए मार्गों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि राज्य के सभी क्षेत्रों को बस सेवा से जोड़ा जा सके। एचआरटीसी शिमला के क्षेत्रीय प्रबंधक देवसेन नेगी ने कहा कि बसों का संचालन समय निर्धारित कर बसों का संचालन किया जाएगा।

शिमला से जाने वाली बसों की समयसारणी

शिमला से चंबा सुबह 7:00 बजे, शिमला से पठानकोट सुबह 7:30 बजे, शिमला से बैजनाथ सुबह 8:30 बजे, शिमला से कुल्लू 8:10, शिमला से सियोह सुबह 8:45, शिमला से देहरा दोपहर 12:00 बजे, शिमला से मनाली सुबह 10:00 बजे, शिमला से चामुंडा 1:30, शिमला से धर्मशाला 11:15, शिमला से सुंदरनगर दोपहर 12:20, शिमला से हमीरपुर दोपहर 2:30, शिमला से मंडी दोपहर 2:00 बजे, शिमला से बिलासपुर दोपहर 3:45, शिमला से परवाणू सुबह 7:30 बजे, 9:00 बजे, 11:00 बजे, 12:00 बजे, 1:10, 3:20 और शाम 4:00 बजे। शिमला से पांवटा 3:30, शिमला से रिकांगपिओ सुबह 7:30 और सुबह 10:30 बजे शिमला से रोहड़ू सुबह 10:30 बजे, दोपहर 12:40, 2:00 और 3:30 बजे, शिमला से करसोग सुबह 7:00 बजे,  शिमला से नालागढ़ दोपहर 12:40 और 3:10, शिमला से सोलन शाम 6:00 बजे।

बाहरी क्षेत्रों से शिमला के लिए रवाना होने वाली बसों की समय सारणी

चंबा से शिमला सुबह 7:00 बजे, पठानकोट से शिमला सुबह 7:00 बजे, नाहन से शिमला 7:15 और 9:30, रामपुर से शिमला सुबह 7:40, रोहड़ू से शिमला सुबह 7:00, 10:00 और दोपहर 2:00 बजे, मनाली से शिमला सुबह 7:00 बजे, कुल्लू से शिमला सुबह 8:00 बजे, मनाली से शिमला सुबह 8:00 बजे, कुल्लू से शिमला सुबह 9:00 बजे, मंडी से शिमला सुबह 7:00 बजे, रिकांगपिओ से शिमला सुबह 7:15 और 8:15 बजे, हमीरपुर से शिमला सुबह 7:00 बजे, नगरोटा से शिमला सुबह 7:00 बजे, धर्मशाला से शिमला सुबह 7:00 बजे, ऊना से शिमला सुबह 7:00 बजे, सुंदरनगर से शिमला सुबह 7:00 बजे, बिलासपुर से शिमला सुबह 7:00 बजे, देहरा पठानकोट जसूर से शिमला सुबह 7:00 बजे, बैजनाथ से शिमला सुबह 7:00, 7:30 बजे, पालमपुर से शिमला वाया मंडी सुबह 7:00 बजे, नगरोटा से शिमला सुबह 7:00 बजे, करसोग से शिमला सुबह 7:00, 11:30 बजे और दोपहर 2:00 बजे, परवाणू से शिमला सुबह 7:00 और 7:30 बजे, सोलन से शिमला सुबह 7:00 बजे, 7:45, 10:00 बजे और शाम 5:05 बजे, नेरवा से शिमला सुबह 7:00 बजे और 10:30 बजे (इनके अतिरिक्त रूटों पर रवाना होने वाली अन्य बसों का समय टाइम टेबल में दर्ज करना अभी बाकी है।

हिमाचल से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ CLICK करें – Himachal News

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड