रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम सुंदर कलानी का निधन

Ramayan Sugriv 'Shayam Sundar Kalani' Dies, People pays tribute to TV Actor

रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम सुंदर कलानी (Ramayan Sugriv Shyam Kalani) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। यह दुखद खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स श्याम को श्रद्धांजिल दे रहे हैं। वहीं रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने भी श्याम सुंदर को श्रद्धांजलि दी है।

अरुण गोविल ने शोक संदेश में लिखा, “रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्री श्याम सुंदर के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। बहुत ही उम्दा व्यक्ति और सज्जन व्यक्ति. उनकी आत्मा को शांति मिले।” बता दें कि देश में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से एकबार फिर टीवी पर रामायण का प्रसारण हो रहा है। यही वजह है कि इस धारावाहिक से जुड़े सभी किरदार एक बार फिर चर्चा में हैं।

रामायण में लक्ष्‍मण का किरदार निभानेवाले सुनील लहरी ने लिखा, “हमारे सहयोगी श्री श्याम कलानी के आकस्मिक निधन को सुनकर बहुत दुख और खेद है, जिन्होंने रामायण में हमारे साथ सुग्रीव और बाली की भूमिका निभाई, उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को अपूरणीय क्षति का सामना करने की शक्ति दे। RIP”

आपको बता दें कि रामानंद सागर की “रामायण” तीन दशक से अधिक पुराना है। लॉक डाउन के दौरान इसके प्रसारण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसने 2015 के बाद से हिंदी जीईसी शो के लिए उच्चतम रेटिंग प्राप्त कर छोटे पर्दे पर ऐतिहासिक वापसी की। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BRC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘रामायण’ के पिछले हफ्ते के चार शो को 170 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने देखा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड