MS Dhoni: जब इस एक्ट्रेस को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने डांट कर भगा दिया, तो धोनी ने कुछ इस तरह दरियादिली दिखाई…

MS dhoni and Mathira khan

कैप्टन कूल कहलाने वाले MS Dhoni ने हमेशा से ना सिर्फ अपने अपने खेल से बल्कि अपनी दरियादिली से भी फैंस के दिल जीतते आ रहे हैं। धोनी की दरियादिली का एक ऐसा ही वाक्य 1998 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ हुआ था।

दरअसल ये किस्सा इंडियन क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे के समय चर्चा में आया था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मथिरा खान भी उसी होटल में रुकी थी जहां इंडिया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें रुकी थी। मथिरा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ऑटोग्राफ लेना चाहती थी। ऑटोग्राफ के लिए जैसे ही वे डिनर कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास पहुंची तो उन्होंने उसे डांटते हुए मना कर दिया और परेशान ना करने को कहा। साथ ही साथ खिलाड़ी बोलने लगे कि लोग उन्हें आराम से खाना भी नहीं खाने देते।

मथिरा बताती हैं कि ये देख वो बहुत उदास हो गई, लेकिन तभी पीछे से किसी इंडियन क्रिकेटर की आवाज आती है ‘हम भी क्रिकेटर हैं यहां आकर ऑटोग्राफ ले लो।’ ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी थे।

इस के बाद उन्होंने मथिरा को धोनी ने ना सिर्फ ऑटोग्राफ दिया बल्कि अपने बगल में सीट ऑफर की और बातचीत की। धोनी की ये दरियादिली देख वे उस वक्त से ही धोनी की फैन बन गई। मथिरा ने एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया कि ‘अगर मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होती तो भारत से कहती कि पूरा देश ले लो लो लेकिन हमें धोनी दे दो।’

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?