वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला स्टेडियम, खेत की तरह दिख रहा है, 2 फीट लंबी घास से भरा मैदान

Moin-ul-Haq Stadium

खेत जैसा नजर आता है वो मैदान जिस पर कभी वर्ल्ड कप का मैच हुआ था। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम(Moin-ul-Haq Stadium), जो विश्व कप के मैचों सहित चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का गवाह बना है, कोरोना काल के दौरान अपनी बदहाली की दास्ताँ बयां कर रहा है। लॉक डाउन की वजह से स्टेडियम पिछले छह महीने से बंद है। 1996 में जिंबाब्वे और केन्या के बीच हुए विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान जिस आउटफील्ड की तारीफ सुनील गावस्कर, माइकल होल्डिंग और नवाब पटौदी जैसे सितारों ने की थी, वहां दो फीट ऊंची घास उग आई है। ये मैदान बिल्कुल एक खेत की तरह दिखता है। दर्शकों के लिए बनाई गई गैलरी भी जर्जर हालत में है। दोनों पवेलियन की हालत भी बदतर हो रखी है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल स्कोर बोर्ड का सिर्फ ढांचा ही बचा हुआ है।

मोइनुल हक स्टेडियम के प्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा, “मोइनुल हक स्टेडियम की ऐसी स्थिति कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन और अत्यधिक बारिश के कारण हुई है। दोनों समस्याओं से छुटकारा पाने के बाद, स्टेडियम की मरम्मत का कार्य शुरू किया जायेगा। “

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड