Uttarakhand weather: भारी बरसात के चलते 14 और 15 जुलाई को बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल

Uttarakhand weather: उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नही ले रही है, लगातार मूसलाधार बारिश का कहर पूरे प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने जहां 15 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, तो वहीं प्रदेश के सभी स्कूलों को 14 व 15 जुलाई को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिवृष्टि की चेतावनी के साथ 14 व 15 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने को कहा है। इस संबंध में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित तौर पर करे।

उत्तराखंड में 2 हफ्ते से चल रही तेज बरसात ने पूरे प्रदेश के सामने सकंट पैदा कर दिया है। जहां चारधाम यात्रा में खलल डालने के साथ-साथ आमजनमानस की साधारण दिनचर्या को भी बिगाड़ दिया है। बारिश के कहर से जहां पहाड़ो को प्रकृति की मार झेलनी पड़ी तो वहीं छोटे-बड़े नदी-नालों ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया। जिससे कहीं सड़कें टूटी तो कहीं पुल बह गए और कहीं बड़ी-बड़ी इमारतें धराशाही हो गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?