Uttarakhand Police: सराहनीय, खोए मोबाइल तलाश कर उत्तराखंड पुलिस ने लौटाई उदास चेहरों की मुस्कान

Uttarakhand Police: गुरूवार को पुलिस ने उन सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जिनके मोबाइल खो गए थे। पुलिस ने इन मोबाइल को सर्विलांस की मदद से तलाश किया । बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत 25 लाख रुपये है। साथ ही कई लोगों को कार्यालय बुलाकर मोबाइल वापस किए।

जब भी हमारी कोई ख़ास चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल फ़ोन जैसी कोई महत्वपूर्ण चीज जिसमें न जाने हमारा कितना डाटा, ,मेमोरी और कॉन्टेक्ट जैसी चीजे हो। ऐसे में जरा सोचिए की आप पर क्या बीतेगी ? शायद अंदाज लगाना मुश्किल होगा। वहीं अगर अचानक कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो ? खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरे ऐसे ही नजारे में सतर्क रहने का सन्देश देता वीडियो साझा किया उत्तराखंड पुलिस ने। बता दें उत्तराखंड पुलिस ने जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए लगभग 25 लाख रूपये के कुल 105 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाया गए। खोए हुए मोबाइल बरामद कर मित्र पुलिस ने लोगों के चेहरों की मुस्कान लौटाई।

पुलिस की ये कार्यवाही काफी सराहनीय है, जिसके बाद पुलिस ने आज कई लोगों को उनके मोबाइल लौटाए। इसके बाद मायूस हुए लोग अपने खोए हुए मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं या फिर यूं ही कह दें कि उत्तराखंड पिथौरागढ़ पुलिस की सर्विलांस टीम ने कई नाउम्मीद लोगो के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। जिनके मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटा दिए हैं। इन बरामद 105 मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड