Uttarakhand Police: सराहनीय, खोए मोबाइल तलाश कर उत्तराखंड पुलिस ने लौटाई उदास चेहरों की मुस्कान

Uttarakhand Police: गुरूवार को पुलिस ने उन सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जिनके मोबाइल खो गए थे। पुलिस ने इन मोबाइल को सर्विलांस की मदद से तलाश किया । बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत 25 लाख रुपये है। साथ ही कई लोगों को कार्यालय बुलाकर मोबाइल वापस किए।

जब भी हमारी कोई ख़ास चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल फ़ोन जैसी कोई महत्वपूर्ण चीज जिसमें न जाने हमारा कितना डाटा, ,मेमोरी और कॉन्टेक्ट जैसी चीजे हो। ऐसे में जरा सोचिए की आप पर क्या बीतेगी ? शायद अंदाज लगाना मुश्किल होगा। वहीं अगर अचानक कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो ? खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरे ऐसे ही नजारे में सतर्क रहने का सन्देश देता वीडियो साझा किया उत्तराखंड पुलिस ने। बता दें उत्तराखंड पुलिस ने जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए लगभग 25 लाख रूपये के कुल 105 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाया गए। खोए हुए मोबाइल बरामद कर मित्र पुलिस ने लोगों के चेहरों की मुस्कान लौटाई।

पुलिस की ये कार्यवाही काफी सराहनीय है, जिसके बाद पुलिस ने आज कई लोगों को उनके मोबाइल लौटाए। इसके बाद मायूस हुए लोग अपने खोए हुए मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं या फिर यूं ही कह दें कि उत्तराखंड पिथौरागढ़ पुलिस की सर्विलांस टीम ने कई नाउम्मीद लोगो के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। जिनके मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटा दिए हैं। इन बरामद 105 मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ