Uttarakhand news: जल चढाने गई किशोरी के साथ छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

Uttarakhand news: राजधानी देहरादून से बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सावन के पहले सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाने गई किशोरी से पुजारी ने छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद मंदिर में जमकर हंगामा हुआ, और पुजारी की खूब पिटाई।

दरअसल यह घटना देहरादून के चुक्खूवाला मोहल्ले के शिव मंदिर की है। जहां बीते दिन सोमवार को मंदिर में श्रदालुओं की भारी भीड़ लगी थी। इस बीच एक किशोरी भी वहां परिजनों के साथ जल चढ़ाने गई थी। मंदिर में नरेंद्र प्रसाद नाम का पुजारी पूजा-अर्चना करता है। आरोप है कि उसने किशोरी को जबरदस्ती खींचकर उसके गाल में दांतों से काट लिया। किशोरी के शोर मचाने पर मंदिर में भीड़ जुट गई, और उग्र हो गई। जिसके बाद भीड़ में कुछ लोगों ने पुजारी को पीटा।

पीड़ित किशोरी के परिजन शिकायत लेकर धारा चौकी पहुंचे। सूचना मिलने पर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। पुलिस ने पुजारी नरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ