Chardham yatra: बारिश के बिगड़ते हालातों से हाइवे पर रात आठ से सुबह पांच बजे तक बंद ठप रहेगी आवाजाही

Chardham yatra: लगातार बिगड़ते मौसम (Increasingly Bad Weather) और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब चारधाम यात्रा में रात आठ से सुबह पांच बजे तक ऋषिकेश-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड, कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे और गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे आवाजाही पर रोक लगा दी है।

 उत्तराखंड में ‘चारधाम यात्रा जारी’ है। बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, इस बीच प्रदेश में 2 हफ़्तों से भारी बारिश का दौर भी जारी है। लगातार बारिश के चलते पहाड़ियों से हो रहे भूस्खलन से यात्रियों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए हाईवे व संपर्क मोटर मार्ग पर अब सुबह पांच से रात आठ बजे तक ही वाहनों का पूर्ण रूप से संचालन होगा। वहीं रात आठ से सुबह पांच बजे तक हाइवे पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नही होगी। मात्र आपतकालीन और सैन्य वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

साथ ही रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक ‘डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे’ ने बताया कि ”बीते शनिवार को रात आठ बजे सोनप्रयाग से एक यात्री वाहन ऋषिकेश के लिए रवाना हुआ था जो गूलर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन को रात को जाने की अनुमति कैसे और किस स्तर पर मिली, इसके बारे में सभी बैरियर प्वाइंट से जानकारी मांगी गई है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?