Accident: देहरादून आशारोड़ी चौकी के समीप कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 20 से अधिक घायल

Accident: प्रदेश में कावड़ यात्रा जारी है, सड़कों पर जगह-जगह कावड़ियों की भीड़ पैदल या मोटर वाहनों में चलता नजर आ रहा है। इस बीच प्रदेश में मानसून भी पूर्ण रूप से सक्रिय है, जिसके चलते सभी को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं राजधानी देहरादून में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां अशारोड़ी चौकी के पास कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे कई ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए।

दरअसल देर रात देहरादून आशारोड़ी के निकट एक कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 20 कांवड़िए घायल हो गए। जिसमें कइयों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आशारोड़ी और थानाध्यक्ष क्लेमेंट घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घायलों को दून अस्पताल में समेत नजदीकी अस्पताल पावर लाइन मोहब्बेवाला में भर्ती करवाया गया है।

क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया ,”रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि आशारोड़ी चौकी के निकट कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया है। सूचना पाते ही आशारोड़ी पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुचायां। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 20-25 कांवड़िए थे। वहीं चालक ने बताया कि अचानक नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई है। सभी घायल ग्राम तिघरी रामगढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल सभी की हालत ठीक है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड