7th Pay Commission: सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) देने वाली है। ऐसा अनुमान है कि, दूसरी छमाही के लिए DA 3 प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत किया जा सकता है। DA की बढ़ोतरी 1जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। फिलहाल केंद्र सरकार के 1 करोड़ से भी ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है।
केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता यानी की DA का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले, केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं।। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रालय के रक्षा नागरिक कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता सेवा के मानदंडों को अपग्रेड किया गया है।
कर्मचारियों के लिए अपडेट (7th Pay Commission)
7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता, जिसे महंगाई भत्ता भी कहते हैं, बढ़ना तय है। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई के लिए सितंबर महीने से हो सकती है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इसका कोई एलान नहीं किया गया है। अनुमान है कि, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ये बढ़ोतरी की जाती है तो कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा। वहीं कुछ की रिपोर्ट्स की माने तो पिछले छमाही भत्ते की तरह इसबार भी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा भी हुआ तो कर्मचारियों को और फायदा होगा।
अभी 42 फ़ीसदी मिलता है महंगाई भत्ता (7th Pay Commission)
दरअसल, सरकार साल में 2 बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। पहला छमाही इजाफा यानी DA में बढ़ोतरी (DA Hike) बीते 24 मार्च, 2023 को किया गया था और बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जनवरी, 2023 से प्रभावी है। तब सरकार ने DA में 4 फीसदी की बढोतरी की थी। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला DA 38 फीसदी से बढ़कर सीधे 42 फीसदी हो गया था। वहीं इस बार भी केंद्रीय कर्मचारी दूसरे छमाही मंहगाई भत्ते में बढोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन अनुमान है कि, सरकार कर्मचारियों के DA को 3 फीसदी तक बढ़ा सकती है। बता दें कि बीते दिनों पीटीआई (Press Trust of India) की एक रिपोर्ट में ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के हवाले से कहा गया था कि, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग हो रही है।