IPL भूल जाओ! घर बैठे देखो Isolation Premier League, सुरेश रैना ने बनाए नाबद 89 रन

Isolation Premier League (IPL) Suresh Raina plays with Gaurav Kapoor

Isolation Premier League (IPL): कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। यह लॉकडाउन अभी 14 अप्रैल तक जारी रहने वाला है। कोरोनावायरस की महामारी के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द कर दी गईं हैं या फिर उन्हें टाल दिया गया है। इसी में दुनिया की सबसे महंगी घरेलू टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी फिलहाल 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है।

लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी अपने घर पर ही रहने को मजबूर हैं। हालांकि, कई खिलाड़ी अपने फैंस से रूबरू होने के लिए नई-नई तरकीब ईजाद की हैं। स्पोर्ट्स जगत में जाने-माने एंकर और यूट्यूबर गौरव कपूर ने लॉकडाउन में आईपीएल खेलने की तरकीब निकाली है। उन्होंने यूट्यूब पर आईसोलेशन प्रीमियर लीग (IPL) नाम से क्विज शो के जरिये ये खेल इजात किया है। इस खेल में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसी दूसरे क्रिकेटर से रूबरू होते हैं और उनसे सवाल पूछते हैं। हर सवाल पर रन निर्धारित हैं और नियम में उन्होंने फ्री हिट भी शामिल है।

ताजा एपिसोड में उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज सुरेश रैना से सवाल किए। इस खेल में सुरेश रैना ने 89 रन बनाए। इस दौरान रैना ने बताया कि उन्हें कुकिंग करना बेहद पसंद है और उनकी पसंदीदा डिश बैंगन का भरता है। नीचे देखिए गए वीडियो में देखिये आईसोलेशन प्रीमियर लीग (IPL) का पूरा शो …

Watch: Isolation Premier League (IPL)

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?