Uttarkashi Earthquake: उत्तरकाशी में भूकंप से डोली धरती, तेज झटके से घरों से बाहर निकले लोग

News Cover thumbnail (29)

Uttarkashi Earthquake: चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी जिले में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, 2.9 तीव्रता से आए इस भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था।

दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमुनाघाटी में आधी रात को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। गहरी नींद में सो रहे लोग तुरंत घरों से बाहर निकले। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बता दें, जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही और भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से करीब 5 किमी नीचे था। वहीं, जिले की सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है। वैसे गनीमत की बात यह रही कि, तेज़ झटके के भूकंप से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड