Uttarkashi Earthquake: उत्तरकाशी में भूकंप से डोली धरती, तेज झटके से घरों से बाहर निकले लोग

News Cover thumbnail (29)

Uttarkashi Earthquake: चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी जिले में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, 2.9 तीव्रता से आए इस भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था।

दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमुनाघाटी में आधी रात को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। गहरी नींद में सो रहे लोग तुरंत घरों से बाहर निकले। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बता दें, जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही और भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से करीब 5 किमी नीचे था। वहीं, जिले की सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है। वैसे गनीमत की बात यह रही कि, तेज़ झटके के भूकंप से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए Traffic Rules 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपके लिए क्या है जरूरी 1 अप्रैल 2025 से महंगे होंगे ये सामान सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 6 Bikes