Uttarakhand Weather: प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का मंजर, देखें वीडियो

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह लैंडस्लाइड से सड़कें पूरी तरह बाधित होने से यातायात ठप है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन , भू-धसाव और पहाड़ दरकनें की घटनाएं सामने आ रही हैं। लगातार जारी बारिश से नदियों का जलस्तर इतना बढ़ चुका है की नदियां कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं कई जगहों पर भूस्खलन से माल हानि की ख़बरें भी सामने आ रही हैं।

श्रीनगर में अलकेस्वर घाट से ऊपर भरा पानी

रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते श्रीनगर जलविद्युत परियोजना से 7000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। जिस कारण अलकनंदा नदी डेंजर लेवल को पार करते हुए 537 मीटर के ऊपर बह रही है। बता दें, सुबह से ही श्रीनगर का अलकनंदा घाट जलमगन है। साथ ही नदी किनारे रह रहे लोगों भी खतरे की जद में है।

सड़क का आधा हिस्सा गिरा

रुद्रप्रयाग के रामपुर अगस्तमुनि में भारी बारिश के चलते सड़क का करीब 20 मीटर का हिस्सा जल कटाव होने से मंदाकिनी नदी में टूटा । जिस से यातायात मार्ग बाधित हो गया। साथ ही लगातार बारिश के चलते सड़क और ज्यादा धसने की कगार पर है।

चंद्रभागा नदी का बढ़ा जलस्तर

ऋषिकेश के चंद्रभागा नदी में भारी बारिश के बाद उफान देखा जा रहा है। हालांकि, इसमें जान-माल के नुकसान की अब तक सूचना नहीं आई है। रात को अचानक तेज हुई बारिश के बाद नदी का जलस्तर तेज होने से बहाव तत्काल आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

अलकनंदा का बढ़ा जलस्तर, धारी देवी मंदिर के समीप पहुंचा

पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर जहां उफान पर है वही कई नदियों का जलस्तर खतरे के ऊपर बह रहा है। बद्रीनाथ धाम से आने वाली अलकनंदा नदी का जलस्तर भी उफान पर है। निरंतर बढ़ता जा रहा अलकनंदा नदी का जलस्तर धारी देवी मंदिर के समीप पहुंचा है। जिससे मंदिर तक जलभराव की संभावना जताई जा रही है हालांकि, प्रशासन के द्वारा अलर्ट को लेकर जारी किया गया है।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही सोंग

डोईवाला क्षेत्र में सोंग नदी उफान पर है। जिसके बाद नदी किनारे रह रहे लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। साथ ही रविवार रात डोईवाला भोगपुर से देहरादून को जोड़ने वाले मार्ग में जाखन नदी के एप्रोच रोड का हिस्सा भी बह गया। 

रुद्रप्रयाग में बड़ी लिंचोली में भयावह मंजर

केदारनाथ पैदल रास्ते पर बड़ी लिंचोली के पास देर रात 1 बजे बादल फटने से टेंटों में सो रहे लोग फंस गए। करीब 5 से 6 लोग वहां फंस गए, जिनको लोगों ने निकाल लिया। लेकिन 1व्यक्ति अभी भी वही फंसा हुआ है। जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है। वही दूसरी ओर छानी कैम्प में 3 दुकानों को नुकसान हुआ है। पैदल मार्ग पूर्ण तह से छतिग्रस्त हो चुका है।

भरभराकर ढह गई देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जगहों पर तबाही मची हुई है। जगह-जगह बारिश से सैकड़ों सड़कें लैंडस्लाइड के कारण बाधित हैं। साथ ही नदी-नाले भी उफान पर हैं। वहीं भारी बारिश के बीच सोमवार को देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में देहरादून डिफेंस कॉलेज (Dehradun Defence College) की इमारत ढह गई। बता दें, लगातार हो रही बारिश के चलते बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी में कटाव हो रहा था जिसके चलते पूरी की पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।  पिछले 24 घंटों से राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बंदाल नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिस वजह से मालदेवता क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?