Uttarakhand Weather: अब गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, इन पांच जिलों में बारिश के आसार

Monsoon hits Uttarakhand, IMD issues alert for next 48 hours

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में बारिश के आसार बताएं है। मौसम में आने वाले इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसके चलते कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

इन 5 जिलों में बारिश के आसार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं देहरादून में रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा जिसका तापमान 36.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही राजधानी में भी दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार हैं।

हरिद्वार जिले ने जीती कोरोना से जंग

प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच हरिद्वार जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां कोरोना संक्रमित सभी 7 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 92 हो गई है। जिसमे 52 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ