Uttarakhand Police: देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस के जवान पूरी कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी पर लगे हैं। हम लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए वे चौबीसों घंटे बाहर विषम परिस्थितियों में भी हमारे लिए तैनात हैं। पुलिस के इन योद्धाओं के इस बुलंद हौंसले को महिला कांस्टेबल ने बड़ी खूबसूरती से एक कविता में पिरोया है।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट पर महिला कांस्टेबल सोनिया जोशी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने पुलिस के जवानों को समर्पित एक कविता है। कविता का शीर्षक है- “मुझे गर्व है कि मेरे जिस्म पर खाकी है”।
मुझे गर्व है कि मेरे जिस्म पर "खाकी" है#UttarakhandPolice की महिला कांस्टेबल सोनिया जोशी की पुलिसकर्मियों को समर्पित एक कविता।।#CoronaWarriors@chamolipolice @tsrawatbjp @DIPR_UK @COVIDNewsByMIB pic.twitter.com/qBND0NjgsT
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 24, 2020
उत्तराखंड पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा, “पुलिस के जवान आप की सुरक्षा और सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। सोचिए हम आपके लिए इतने प्रयास कर रहे हैं, तो आप भी इसमें हमारा साथ दें। बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।