पिता से किया वादा नहीं निभा सका देवभूमि का ये वीर सपूत, कहा था “जल्द घर लौटूंगा”

Uttarakhand's Lance Naik Dinesh Singh martyred in Handwara Encounter

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अफसर समेत चार जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान शहीद हो गए। इन शहीद जवानों में उत्तराखंड के वीर सपूत ‘लांस नायक दिनेश सिंह'(Lance Naik Dinesh Singh) भी शामिल थे। कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा में चली इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जांबाजों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

Lance Naik Dinesh Singh martyred in Handwara Encounter
Martyr Lance Naik Dinesh Singh

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 वर्षीय ‘लांस नायक दिनेश सिंह’ उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे। 2015 में सेना में भर्ती हुए दिनेश आखिरी बार दिसंबर में घर लौटे थे। इस मई-जून के महीने में वे अपने परिवार से मिलने घर आने वाले थे। दो दिन पहले ही दिनेश ने अपने पिता से फोन पर बातचीत के दौरान जल्द ही घर लौटने का वादा किया था। लेकिन लांस नायक दिनेश सिंहका ये वादा अधूरा रह गया, वे शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए। (Lance Naik Dinesh Singh)

ANI न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के हंदवारा में एक मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवानों की जान चली गई, इसमें कमांडिंग ऑफिसर, 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के मेजर समेत 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शामिल है। मुठभेड़ में 2 आतंकवादी भी मारे गए हैं।

आतंकियों के साथ चली इस मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग अफसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी शहीद हो गए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये देश कभी इन वीर सपूतों का बलिदान नहीं भूलेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ