जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अफसर समेत चार जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान शहीद हो गए। इन शहीद जवानों में उत्तराखंड के वीर सपूत ‘लांस नायक दिनेश सिंह'(Lance Naik Dinesh Singh) भी शामिल थे। कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा में चली इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जांबाजों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 वर्षीय ‘लांस नायक दिनेश सिंह’ उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे। 2015 में सेना में भर्ती हुए दिनेश आखिरी बार दिसंबर में घर लौटे थे। इस मई-जून के महीने में वे अपने परिवार से मिलने घर आने वाले थे। दो दिन पहले ही दिनेश ने अपने पिता से फोन पर बातचीत के दौरान जल्द ही घर लौटने का वादा किया था। लेकिन लांस नायक दिनेश सिंहका ये वादा अधूरा रह गया, वे शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए। (Lance Naik Dinesh Singh)
हंदवाड़ा में शहीद लांस नायक दिनेश सिंह 25 साल के थे। #Uttarakhand के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले लांस नायक ने 2015 में सेना जॉइन की थी। pic.twitter.com/4fubovuyDV
— Poonam Pandey (@pandeypoonam20) May 3, 2020
ANI न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के हंदवारा में एक मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवानों की जान चली गई, इसमें कमांडिंग ऑफिसर, 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के मेजर समेत 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शामिल है। मुठभेड़ में 2 आतंकवादी भी मारे गए हैं।
4 Indian Army personnel incl the Commanding Officer, Major of 21 Rashtriya Rifles unit along with 2 soldiers &one Jammu and Kashmir Police jawan lost their lives in an encounter in Handwara in Jammu and Kashmir. Two terrorists also killed in the encounter: Indian Army officials pic.twitter.com/nmUCtrN88X
— ANI (@ANI) May 3, 2020
आतंकियों के साथ चली इस मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग अफसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी शहीद हो गए।
#JammuAndKashmir: Colonel Ashutosh Sharma, the commanding officer of the 21 Rashtriya Rifles unit, who lost his life in operation in Handwara, had been twice awarded gallantry medals for exemplary bravery in counter-terrorist missions.
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/ZAVILjhO9M pic.twitter.com/TM4LeNz3D1
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये देश कभी इन वीर सपूतों का बलिदान नहीं भूलेगा।
The loss of our soldiers and security personnel in Handwara(J&K) is deeply disturbing and painful. They showed exemplary courage in their fight against the terrorists and made supreme sacrifice while serving the country. We will never forget their bravery and sacrifice.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020