Uttarakhand Government: आपदा प्रभावित अन्नदाताओं को राहत देगी राज्य सरकार

Uttarakhand Governmen: लगातार भारी बरसात और अतिवृष्टि के मध्यनजर आपदा प्रभावित किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार विशेष पैकेज की व्यवस्था करेगी। जिस सापेक्ष में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कृषि सचिव एवं महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वें 27 जुलाई को राज्य के सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 

कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि आपदा के मानकों के पुनरीक्षण पर विचार करते हुए भू, राजस्व, सिंचाई व विद्युत बिल माफ करने और राज्य स्तर पर टापअप आदि के माध्यम से किसानों को विशेष पैकेज के जरिये सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। गणेश जोशी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से राज्य को भारी नुकसान हुआ है। बरसाती पानी के कारण फसलें बर्बाद हुई हैं। ऐसे में अन्नदाता के हुए नुकसान की भरपाई करना सरकार की जिम्मेदारी है। जिस संदर्भ में उन्होंने महानिदेशक को निर्देश दिए कि वे 27 जुलाई को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

वहीं निदेशालय स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उत्तरकाशी के पुरोला और नैनीताल जिले के प्रभावित क्षेत्र में राजस्व टीम के साथ सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निदेशालय स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से जिलेवार प्रतिदिन क्षति का आकंलन किया जाए।

कृषि मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर सिडकुल की इकाइयों के साथ ही शुगर मिल से निकले रसायन से कृषि को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। जिसके अंतर्गत उन्होंने हरिद्वार के डीएम को निर्देश दिए कि इस मामले की तुरंत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जांच कराई जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में सेब उत्पादकों की ओर से इस बार 5.10 लाख खाली पेटियों की मांग आई है। जो कि अब तक 2.20 लाख पेटियां आवंटित हो चुकी हैं।

तीन जिलों में 13 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान

कृषि निदेशालय स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी का हवाला देेते हुए बैठक में बताया गया कि “सोमवार को चमोली जिले में 0.30 हेक्टेयर, उत्तरकाशी में 11.60 हेक्टेयर व पिथौरागढ़ में 1.82 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि को अतिवृष्टि से क्षति पहुंची है।”

उत्तराखंड सरकार

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?