Uttarakhand Forest Fire Fake News And Image Alert: कोरोना संकट के इस दौर में सोशल मीडिया पर कई अफवाएं जंगल में लगी आग की तरह तेजी से फैल रही है। लेकिन इस बार ‘जगंल में लगी आग’ के बारे में ही अफवाह फैल गई है। हम बात कर रहें हैं, उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक खबरों और तस्वीरों के बारे में। कई लोग पुरानी और दूसरी जगहों की तस्वीरों को उत्तराखंड की बता कर जमकर शेयर कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग इसकी तुलना ऑस्ट्रेलिया और अमेज़ॉन की बुश फायर से करने लगे।
कोरोना संकट के दौर में सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर घबराहट की स्थिति ना उत्पन्न हो इसके लिए WeUttarakhand Media की टीम इस बारे में अधिक जानकारी जुटाने में लगी है। जिसे हम लगातार आप तक पहुंचाते रहेंगे।
जब यह पूरा मामला उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के संज्ञान में आया, तो उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों का वेरिफिकेशन कर उन्हें फर्जी बताया है। साथ ही उन्होंने लोगों से झूठी खबरे ना फैलाने का अनुरोध किया है।
उत्तराखंड फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए लिखा, ‘उत्तराखंड फ़ॉरेस्ट फायर 2020 के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है। वायरल हो रही तस्वीरों के सत्यापन के बाद हमने यह पाया है कि ये तस्वीरें या तो पुरानी हैं या यह अन्य स्थानों की हैं। इस तरह के कुछ तस्वीरें हमने यहां अपलोड कि है। हमारा अनुरोध है कि कृपया फर्जी खबरें न फैलाएं।”
वहीं Dr. PM Dhakate, चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट उत्तराखंड, ने जानकारी दी है कि, ‘वन विभाग जंगलों में लगी आग को पूरी मेहनत से काबू करने में लगातार जुटा है।’ साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पुरानी और दूसरे जगहों की फेक तस्वीरें वायरल हो रही है। फिलहाल, उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
They are old photos of different locations of world/india. Presently, it’s drizzling in many parts of Uttarakhand Himalayas.
— Dr. PM Dhakate (@paragenetics) May 26, 2020
The Forest Fire's in Uttarakhand are being handled diligently with active forest fire point tracking and dousing work is on by forest crew's, kindly refer to this map which shows the active forest fire points (red dots) as on 26-05-2020, 4:30 PM pic.twitter.com/ToJmxM5MW8
— Dr. PM Dhakate (@paragenetics) May 26, 2020
Dr Parag Madhukar, Conservator, Forest Dept says there are no massive forest fires in Uttarakhand, many old and wrong visuals are being shared on social media. Please be careful.
— Gargi Rawat (@GargiRawat) May 27, 2020
FYI it rained in some parts of the state today #PrayForUttarakhand pic.twitter.com/Pk7yVTKCB2
Posts in social media claiming that forest fires are raging in Uttarakhand are not true…this year fire incidences are remarkably low. Find attached 02 official reports that show nearly zero forest fire occurrences as on yesterday in Uttarakhand. https://t.co/zi9xZoxsVk pic.twitter.com/cf3mJvHJcX
— Dharm Singh IFS (@DharmIfs) May 26, 2020
Uttarakhand Forest Fire Fake News and Images Spread on Internet