उत्तराखंड में अब नहीं होंगें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन, जानिए क्या होगी अब नई व्यवस्था

ends Red, Orange. And Green Zone system:

उत्तराखंड में अब कोई रेड जोन या फिर ग्रीन और ऑरेंज जोन नहीं होगा। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन व उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार अब राज्य में जोन निर्धारण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। जिसके बाद अब रेड जोन में शामिल इकलौते नैनीताल जिले को भी राहत मिल गई है। अब प्रदेश में कंटेनमेंट जोन में फोकस किया जाएगा और वहां गाइडलाइंस के अनुसार प्रतिबंध रखा जाएगा।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में पत्रकार वार्ता के दौरान इस बात की सूचना दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जोन निर्धारण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब जिलों को जोन में बांटने की जगह कोरोना संक्रमण के हिसाब से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। जहां केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार प्रतिबंध किया जाएगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में 60 कंटेनमेंट जोन हैं। देहरादून जिले में 20, हरिद्वार जिले में 29, पौड़ी में 02, टिहरी में 08 औए उधमसिंहनगर जिले में 01 कंटेनमेंट जोन हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ