उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगाम नहीं लग रही है। आज रविवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1341 पहुंच गया है। जिनमें से 824 एक्टिव केस हैं, जबकि 498 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 7 जून दोपहर 2.00 बजे के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 38 पॉजिटिव केस सामने आए है। इनमें से 27 मामले शुक्रवार देर रात को सामने आए थे, जिन्हें शनिवार दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में अपडेट किया गया है।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में आज 75 कोरोना संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। जिसके बाद प्रदेश में रिकवर हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 498 पहुंच गया है। आज विभिन्न जिलों से जांच के लिए 593 सैंपल भेजे गए हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के ये नए मामले हरिद्वार(14), देहरादून(10), बागेश्वर (06), टिहरी गढ़वाल(03) और उधमसिंह नगर जिले से सामने आए हैं। उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए भेजे गए 28,945 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 5905 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट 14.08 दिन है।
देहरादून बनते जा रहा है कोरोना का गढ़:
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले देहरादून जिले में हैं। यहां कोरोना के 283 एक्टिव मामले हैं और 23 कंटेंमेंट जोन हैं। रविवार को देहरादून जिले में 4 स्थानीय लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार इन लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के COVID 19 हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 37.14% है। वहीं प्रदेश में अब तक टेस्टिंग के लिए गए कुल सैंपल में से 4.43% सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में अब तक 18,65,835 लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड किया है।
Uttarakhand COVID 19 Health Bulletin: 6 जून, 2020
प्रदेश में कुल संक्रमित मामले: 1341
एक्टिव केस: 824
कुल रिकवरी: 498
टेस्टिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल: 37,166
सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस वाला जिला: नैनीताल (321)
ग्रीन जोन जिले: 1 (उधमसिंह नगर)
ऑरेंज जोन जिले: 11
रेड जोन जिले: 1 (नैनीताल)
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से जुडी खबरें पढ़ने के लिए यहां CLICK करें – Uttarakhand Coronavirus Update
Uttarakhand COVID 19 Health Bulletin #uttarakhandcorona #CoronavirusIndia #coronavirus pic.twitter.com/37zbGrSPtc
— WeUttarakhand.com (@We_Uttarakhand) June 7, 2020