उत्तराखंड में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं, वहीं रिकवर हुए मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं और 76 मरीज रिकवर हो गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1759 पहुंच गया है। जिनमें से 707 एक्टिव केस हैं, जबकि 1023 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 13 जून दोपहर 2.30 बजे के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 35 पॉजिटिव केस सामने आए है। ये सभी मामले शुक्रवार देर रात को सामने आए थे, जिन्हें शनिवार दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में अपडेट किया गया है। आज विभिन्न जिलों से जांच के लिए 1054 सैंपल भेजे गए हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के ये नए मामले टिहरी (22), देहरादून (07), चमोली (03), उत्तरकाशी (02) और रुद्रप्रयाग (01) जिले से सामने आए हैं।
देहरादून जिले से सामने आए मामलों में 02 आर्मी के जवान, 02 लोग जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही मिली और बाकी बाहरी राज्यों से आए लोग शामिल हैं। वहीं, टिहरी जिले में 04 स्थानीय लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 281 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 148 लोग रिकवर हो चुके हैं।
प्रदेश में आज 76 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा टिहरी में 49, देहरादून में 11, बागेश्वर और हरिद्वार में 8-8 मरीज रिकवर हुए है। प्रदेश में अब रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 1000 पार पहुंच गया है।
उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए 44,040 सैंपल भेजे गए हैं, जबकि 4135 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट 16.89 दिन है। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 58.16% है।
उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन हाईलाइट: 13 जून, 2020
प्रदेश में कुल संक्रमित मामले: 1759
एक्टिव केस: 707
कुल रिकवरी: 1023
कुल मौतें: 21*
टेस्टिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल: 42,783
सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस वाला जिला: देहरादून (447)
कंटेंटमेंट जोन: 63

उत्तराखंड से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ CLICK करें – Uttarakhand News