देवभूमि की बहादुर बेटी ने ‘गंगा की लहरों में 20 मिनट तक संघर्ष कर बचाई मां की जान’…

Uttarakhand : Brave Daughter saved life of her mother

Uttarakhand : आज भी समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो लड़का और लड़की में फर्क़ करते हैं। लेकिन आज हम आपको पहाड़ की एक ऐसी बहादुर बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने धौली गंगा में बह रही अपनी मां को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। बेटी ने अपनी बहती मां को बचाने के लिए धौली गंगा के उफनते पानी में बिना सोचे समझे छलांग लगा दी।

उसने लगभग 20 मिनट तक संघर्ष किया और आखिरकार अपनी माँ को सही सलामत बाहर निकाला ।दरअसल, यह घटना उत्तराखंड के चमोली जिले की है, जहां रविवार को रामकली देवी और उनकी 16 वर्षीय बेटी किरण जोशीमठ के समीप तपोवन में धौली गंगा के आसपास के जंगलों में लकड़ी लेने गए थे।

Uttarakhand : अपनी मां को सकुशल बचाने में सफल रही

इसी बीच रामकली का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। माँ को बहता हुआ देखकर, किरण ने अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शी ओम प्रकाश डोभाल ने बताया कि किरण ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार 20 मिनट तक अपनी मां को बचाने के लिए धौली गंगा के उफनते पानी में संघर्ष किया और अपनी मां को सकुशल बचाने में सफल रही।

WeUttarakhand Media पहाड़ की इस बेटी के जज़्बे को सलाम करता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड