देवभूमि की बहादुर बेटी ने ‘गंगा की लहरों में 20 मिनट तक संघर्ष कर बचाई मां की जान’…

Uttarakhand : Brave Daughter saved life of her mother

Uttarakhand : आज भी समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो लड़का और लड़की में फर्क़ करते हैं। लेकिन आज हम आपको पहाड़ की एक ऐसी बहादुर बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने धौली गंगा में बह रही अपनी मां को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। बेटी ने अपनी बहती मां को बचाने के लिए धौली गंगा के उफनते पानी में बिना सोचे समझे छलांग लगा दी।

उसने लगभग 20 मिनट तक संघर्ष किया और आखिरकार अपनी माँ को सही सलामत बाहर निकाला ।दरअसल, यह घटना उत्तराखंड के चमोली जिले की है, जहां रविवार को रामकली देवी और उनकी 16 वर्षीय बेटी किरण जोशीमठ के समीप तपोवन में धौली गंगा के आसपास के जंगलों में लकड़ी लेने गए थे।

Uttarakhand : अपनी मां को सकुशल बचाने में सफल रही

इसी बीच रामकली का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। माँ को बहता हुआ देखकर, किरण ने अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शी ओम प्रकाश डोभाल ने बताया कि किरण ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार 20 मिनट तक अपनी मां को बचाने के लिए धौली गंगा के उफनते पानी में संघर्ष किया और अपनी मां को सकुशल बचाने में सफल रही।

WeUttarakhand Media पहाड़ की इस बेटी के जज़्बे को सलाम करता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?