कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है और हजारों मौतों का कारण बनी हुई है। वहीं लॉक डाउन के इस माहौल में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के जवान सड़कों पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जगह-जगह चौक, चौराहों पर पुलिस के जवान इस खौफ भरे माहौल में अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी कर रहे हैं। इनमें से कुछ जवान तो ऐसे हैं जो कई दिनों से अपने घर तक नहीं जा पाए हैं।

यह भी पढ़ें : हमें आप पर गर्व है डॉक्टर! पहले कोरोना से लोगों को बचाने पहुंचे फिर किया मां का अंतिम संस्कार
ऐसा ही एक भावुक वाकया तब हुआ जब लॉकडाउन ड्यूटी में लगे देहरादून के लक्ष्मणचौक चौकी में तैनात SI लोकेन्द्र बहुगुणा 6 दिन बाद पहली बार अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी से मिलने घर गये। घर पहुंचे तो बच्चे अपने पिता को इतने दिन बाद देख दौड़ पड़े। परंतु लोकेन्द्र बहुगुणा घर के बाहर ही रहे और बच्चों को 10 फिट दूर दरवाजे से ही देखते रहे। एक सप्ताह में हजारों लोगों के संपर्क में आये होंगे तो ये जवान अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने ही घर से गैर बन गए और बाहर आंगन में बैठकर पत्नी और बच्चों से बातचीत की। पत्नी ने खाना भी बाहर ही रख दिया जिसे कुछ मिनटों में खाकर वे फिर से अपने कर्तव्य, आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतर आए।

आपकी सुरक्षा में लगे हमारे जवान अगर सोशल डिस्टेंस को अपना सकते हैं, तो आप क्यों नहीं। आपसे विनम्र अनुरोध है कृपया लॉकडाउन के निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करें। यह आप और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है।
उत्तराखंड पुलिस के जवान आपकी सेवा व सुरक्षा में खुद की परवाह न करते हुए तन्मयता से लगे हुये हैं। पुलिस के जवान कर्तव्य और रिश्तों के बीच की कश्मकश में हमेशा कर्तव्य को अहमियत देते हैं।
आभार उत्तराखंड पुलिस