समूह ग के पदों के लिए भर्ती खुली, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी.. देखें

UKSSSC Group C Post recruitment for 1016 Posts in 2020 - APPLY NOW

अनलॉक -1 के शुरू होने के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप सी ( समूह ग ) के पदों के लिए भर्ती निकाली है। गुरुवार से विभिन्न विभागों में 1016 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। आयोग ने आवेदन की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ा दी है। ताकि सभी युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि अनलॉक -1 शुरू हो गया है। जिसके साथ सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय खुल गए हैं। लॉक डाउन के चलते, 23 मार्च 2020 को, आयोग ने 1016 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था।

अब अनलॉक -1 के शुरू होने के बाद, 11 जून से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आयोग ने आवेदन का समय सात दिनों तक बढ़ा दिया है। ताकि पदों के अनुसार योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन से वंचित न किया जाए।

पढ़ें, किस पोस्ट पर कितने पदों के लिए होगी भर्ती:

पद का नाम: पदों की संख्या (आवेदन की अंतिम तिथि)

पशुधन प्रसार अधिकारी 120: 27 जून 2020

अधिदर्शक व प्रदर्शक रेशम: 26 (27 जून 2020)

निरीक्षक रेशम: 03 (27 जून 2020)

जूनियर इंजीनियर
(सिविल): 121 (29 जून 2020)

डाटा एंट्री आपरेटर,
कनिष्ठ सहायक,
सह डाटा एंट्री आपरेटर: 746 (22 जुुलाई 2020)

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?