उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित, 10वीं में 76% और 12वीं में 80% विद्यार्थी पास, यहां देखें रिजल्ट..

UK Board Result 2020 declared, Check here - uaresults.nic.in

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लेकिन इस बार रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं बल्कि एनआईसी की वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस बात की जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने दी है।

बुधवार सुबह शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रामनगर में विद्यालयी शिक्षा परिषद सभागार में परीक्षाफल घोषित किया। इस साल 10वीं में 76.91% विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं, इस साल 12वीं में 80.26% विद्यार्थी पास हुए हैं। आपको बता दें कि इस साल कुल 2 लाख 804 विद्यार्थी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। जिनमें से हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी हैं।

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

UK Board Result 2020 – uaresults.nic.in/

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड