लोकतंत्र की मजबूत इकाइयों को समर्पित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने e-GramSwaraj पोर्टल, मोबाइल ऐप एवं स्वामित्व योजना का भी शुभारंभ किया। स्वामित्व योजना देश के 6 राज्यों में शुरू होगी, जिसमे उत्तराखंड राज्य का नाम भी शामिल है।
Interacting with Sarpanchs across the country through Video-Conferencing on Panchayati Raj Divas. https://t.co/irKVx4lKN6
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि, ‘स्वामित्व योजना के तहत गांवों की जमीनों की ड्रोन मैपिंग की जाएगी, और गांवो के लोगों को जमीन का मालिकाना प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिससे जमीन विवाद खत्म हो जाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि शहरों की तरह गांवों में भी लोग मालिकाना प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से लोन ले सकेंगे।’
लोकतंत्र की मजबूत इकाइयों को समर्पित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की सभी पंचायत प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं। देश के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। #NationalPanchayatiRajDay
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 24, 2020
वहीं, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मुख्यमंत्री ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, अगर कोरोना महामारी के इस दौर में आप सभी का सक्रिय सहयोग नहीं होता तो इसे नियंत्रित करना मुश्किल होता।’