Nuh Shobha Yatra: विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज 28 अगस्त को हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने के एलान के बाद प्रशासन हाई अलर्ट है। जिले काे पूरी तरह से सील कर दिया गया। जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी है। नूंह की ओर आ रहे सभी वाहनों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। हालांकि, जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नूंह जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है।
हरियाणा का नूंह जिला महाभारत कालीन शिवमंदिर और इतिहास से जुड़े धार्मिक क्षेत्रों के लिए जाना जाता है। हर साल सावन के सोमवार के दिन ब्रजमंडल यात्रा निकलती है। वहीं, इस साल भी 31 जुलाई को नल्हड़ शिव मंदिर से शोभायात्रा निकली थी। लेकिन इस दौरान पथराव हो गया था और देखते ही देखते यह पथराव दो समुदाय के बीच की हिंसा में बदल गया। जिसमें सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई और साइबर थाने पर भी हमला किया गया। वहीं, इस हिंसा की आग में उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था, जिसमें 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई।
दरअसल, नूंह में 28 अगस्त को दोबारा से ब्रजमंडल यात्रा निकालने की अनुमति न मिलने के बाद हिंदू संगठनों द्वारा यात्रा निकालने का एलान किया गया है, जिसके बाद हिसार जिला पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस ने मय्यड़ गांव के पास पुलिस नाका लगाया। इसके अलावा जिले में मस्जिदों के बाहर पुलिस फ़ोर्स तैनात है। वहीं जिले की सीमाओं को सील कर चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। आसपास के जिलों में भी सुरक्षा कड़ी है, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वहीं पुलिस ने बैरिकेड लगाकर मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।
पहले से अलर्ट प्रशासन
बता दें, जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पहले ही बंद की जा चुकी है। सभी शैक्षणिक संस्थान और बैंकों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। वहीं हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 28 अगस्त को नूंह जिले में होने वाली डीएलएड की परीक्षा भी रद्द की।
हिरासत में भाजपा नेता
भाजपा नेता मोतीराम शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मोतीराम शर्मा शोभायात्रा आयोजन समिति के सदस्य हैं। उनके नाम की शोभायात्रा में शामिल होने की स्वीकृति भी थी।