Nainital Cloudburst: नैनीताल में कोटबाग ग्राम पंचायत ओखलढुंगा में बादल फटने से करीब 50 परिवारों के घरों में पानी और मलबा घुस गया है। वहीं रामनगर से 25 किमी दूर कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला भी उफान है। बता दें इस भीषण अनहोनी से इलाके में तबाही मची हुई है।
नैनीताल जिले के ओखलढुंगा में बादल फटने की घटना से करीब 50 परिवारों के घरों और गौशालाओं में पानी और मलबा घुस गया है। तबाही के मंजर के बाद प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित किया गया है । बता दें इस भारी तबाही से ग्रामीणों के घरों को नुकसान पंहुचने के साथ ही फसल की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसके अलावा कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला भी उफान पर है।
ग्राम प्रधान प्रति चौरसिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन चौधरी ग्रामीण हीरा भंडारी,गणेश पटवाल,मोहन चौरसिया, मोहन जोशी आदि ने प्रशासन से किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा और डोन नाले में तटबंध बनाने की मांग की है।
बता दें प्रदेश मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी देहरादून में जुलाई महीने का पिछले दस साल में बारिश का रिकार्ड टूटा। साथ ही आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की पूर्वानुमान है।