Uttarakhand News: देवप्रयाग और श्रीनगर चौरास में बनेंगे आस्थापथ, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

WhatsApp Image 2023-08-02 at 4.54.46 PM

Uttarakhand News: ऋषिकेश की तर्ज पर गढ़वाल क्षेत्र के दो प्रमुख स्थानों पर आस्था पथ का निर्माण किया जाएगा। 2021 सीएम की घोषणा के बाद सिंचाई विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है।

सीएम धामी ने टिहरी जिले की तहसील कीर्तिनगर के चौरास किल्लेश्वर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई घोषणाएं करते हुए ऋषिकेश की तर्ज पर देवप्रयाग और चौरास पुल से जाखणी,नैथाणा, रानीहाट और कीर्तिनगर तक आस्था पथ का निर्माण कराए जाने की बात कही थी। जिसके बाद अब 2023 में सिंचाई विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है।

बता दें दोनों परियोजनाओं पर करीब 2015.16 लाख रुपये खर्च का आकलन किया गया है। पहली परियोजना के अंतर्गत टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के श्रीनगर में चौरास पुल से जाखणी-नैथाणा-रानीहाटा-कीर्तिनगर तक अलकनंदा नदी के दायें किनारे पर आस्था पथ का निर्माण किया जाना है। बता दें इस परियोजना पर 1387.27 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं दूसरी परियोजना के तहत देवप्रयाग में गंगा नदी के दायें किनारे पर पौड़ी मोटर पुल से झूला पुल तक आस्था पथ का निर्माण किया जाना है। इस परियोजना पर 627.89 लाख रुपये अनुमानित खर्च आएगा। वहीं दोनों परियोजनाओं का ड्राफ्ट तैयार कर शहरी विकास विभाग को भेजी गई है।

दोनों परियोजनाओं की योजनाओं का ड्राफ्ट तैयार है जिस पर केवल अब शासन की ओर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पर निर्णय लिया जाना है। सचिव सिंचाई हरिचंद्र सेमवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। बता दें आस्था पथ बन जाने से दोनों क्षेत्रों में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसरों के साथ-साथ नदी किनारे स्वच्छ हवा मिल सकेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड