Joshimath: जोशीमठ में मकान ढहने से मलबे की चपेट में आए 7 लोग, 2 की मौत

Joshimath: उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त है। पूरे प्रदेश में कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं । भारी बारिश के चलते कई जगहों पर घर भरभरा कर गिर गए, तो कई गिरने की कगार पर खड़े हैं। नदियों के किनारे बने कई निर्माण भी ध्वस्त हो गए। वहीं भारी बारिश ने एक बार फिर चमोली के जोशीमठ में अपना कहर बरपाया । जहां लगातार जारी बारिश के चलते उत्तराखंड के जोशीमठ विकासखंड के हेलंग गाँव में एक मकान ढह गया।

बता दें, मंगलवार देर रात चमोली जिले के जोशीमठ के नजदीक हेलंग गांव में मलबे की चपेट में आने से एक ‘दो मंजिला’ मकान ढह गया, जिसमें 7 लोग दब गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद 5 लोगों को बचाया गया, जबकि 2 की मौत हो गई।

वहीं डीएम चमोली द्वारा घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया कि “जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम को एक आवासीय भवन टूटने से 07 लोग मलबे में दब गए थे। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 07 लोगों को मलबे से निकाला गया”

डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि, “हेलंग हादसे में मलबे में दबे 07 लोगों में से घायल 02 लोगों को एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल 03 व्यक्तियों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है। जबकि 02 लोगों की मलबे में दबने से मृत्यु हुई है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड