Jolly Grant Airport: खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई इंडिगो की फ्लाइट लैंड, आसमान के लगाए चक्कर

Jolly Grant Airport: खराब मौसम के कारण दिल्ली से जौलीग्रांट आने वाली इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट से वापस लौट गई। बता दें इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 7:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होना था। लेकिन लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण यह फ्लाइट पैसेंजरो को लेकर वापस लौट गई।

दरअसल, दिल्ली से ऋषिकेश के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट ने सुबह 7:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होना था। लेकिन लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण विजुअलिटी कम होने से पायलट ने एयरपोर्ट के आसमान का चक्कर लगाते हुए विमान को दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया ।

हालांकि उसके बाद इंडिगो की मुंबई से आने वाली दूसरी फ्लाइट 7:53 बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई। और 8:00 बजे इंडिगो की अहमदाबाद वाली फ्लाइट भी ऋषिकेश एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरो को लेकर सुरक्षित लैंड हुई ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?