अच्छी खबर: हरिद्वार जिले ने कोरोना से जीती एक बड़ी लड़ाई, सभी 7 संक्रमित मरीज हुए ठीक

Haridwar Coronavirus

कोरोना से जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं इसी बीच उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। हरिद्वार जिले ने कोरोना पर एक बड़ी लड़ाई जीत ली है। जिले में कोरोना संक्रमित सभी 7 मरीज ठीक हो गए हैं। मेला अस्पताल में भर्ती लक्सर क्षेत्र के एक व्यक्ति की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने कहा कि मरीज को रविवार को छुट्टी दे दी जाएगी।

  बता दें कि 14 अप्रैल को लक्सर के बहादरपुर खादर निवासी एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मरीज को मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी दूसरी रिपोर्ट भी सकारात्मक आई। लेकिन इसकी तीसरी रिपोर्ट नकारात्मक आई है। इसके कारण अब मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?