Gairsain: भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है। इसके आदेश आज सोमवार को जारी किए गए। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर इसकी घोषणा की थी।
जय भारत, जय उत्तराखंड। pic.twitter.com/HvRaLDvTnS
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 8, 2020
राज्य आंदोलनकारियों की मांग, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया जाए
राज्य आंदोलनकारियों ने तब तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है, जब तक गैरसैंण को स्थायी राजधानी नहीं बनाया जाता। इसके साथ ही, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मामले में भी लोगों ने सरकार को विफल बताया है।
चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि छोटे राज्य उत्तराखंड के लिए दो राजधानियां होना सही निर्णय नहीं है। समिति ने कहा कि जब तक गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित नहीं किया जाता, तब तक आंदोलनकारी अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
उत्तराखंड से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ CLICK करें – Uttarakhand News