G20 Summit: उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें, डायवर्ट रहेंगे रूट

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन होगा। ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा तक दिल्ली में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है साथ ही दिल्ली आने वाले यात्रियों को इन 2 दिनों में असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट किया गया है।

G20 Summit: दिल्ली पुलिस के द्वारा ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क का संचालन


दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते आगामी 9 और 10 सितंबर को कई मार्गों को डायवर्ट कर दिया है। नई दिल्ली में 2 दिन चलने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अन्य गणमान्य लोगों का आगमन रहेगा। वहीं, सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा की दृष्टि के कई पाबंदियां लगाई गई और व्यापक इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस के द्वारा ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info का संचालन भी किया जा रहा है। यातायात मार्ग संबंधी जानकारी ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1085 अथवा 022- 25844444 से प्राप्त की जा सकती है।।

दिल्ली आने वाले यात्रियों को इन 2 दिनों में असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जानकारी दी है। साथ ही अपेक्षा की, कि इस बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि इससे आमजन अनावश्यक परेशानियों से बच सकें।

G20 Summit: सोशल मीडिया पर भी जागरूकता

दिल्ली पुलिस के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी जागरूकता सामग्री साझा की जा रही है। साथ ही व्हाट्सएप नंबर 8750871493 एवं ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1085/022-25844444 का संचालन भी दिन-रात किया जा रहा है। इसके अलावा कई नेविगेशन एप्स जैसे Mappls map, mapmyindia जो कि एंड्रॉइड एवं एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हैं के माध्यम से भी सटीक जानकारी ली जा सकती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड