Dengue: प्रदेश की राजधानी में डेंगू का प्रकोप, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट

Dengue: प्रदेश में ‘आई फ्लू’ (EYE FLU) के बाद डेंगू (Dengue)का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन प्रदेश की राजधानी में डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें, प्रदेश में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता ज्यादा बनी हुई है, जिसके चलते रोजाना डेंगू के नए-नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।

प्रदेश में बारिश के बीच डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। लगातार बढ़ते जा रहे ग्राफ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। बता दें, बीते दिन 4 अगस्त को प्रदेश की राजधानी देहरादून में डेंगू के 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि सभी मरीज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 503 मरीजों की एलाइजा जांच हुई थी। जिसमें 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए।

बता दें, अब तक देहरादून जिले में डेंगू के कुल 127 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें 105 मरीज ठीक भी हो गए हैं और 22 मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एलाइजा जांच के लिए सैम्पलिंग का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं EYE FLU के मामले, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

वहीं प्रदेश की राजधनी देहरादून के अजबपुर कंला, धर्मपुर, रेस कोर्स, जीएमएस रोड, सिंघल मंडी, देहराखास, पटेलनगर, त्यागी रोड, कार्गी, आढ़त बाजार और मोथरोवाला इलाकों में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड