कोरोनावायरस ने भारत से लेकर पूरी दुनिया मे तबाही मचाई हुई है। पुछले 24 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद है। लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर गरीब तबके पर पड़ा है जो रोज कमा कर खाने वाले हैं। इस विकट परिस्थितियों में कई समाजसेवी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे में, पूर्व प्रदेश महामंत्री और पूर्व प्रधान नकरौंदा बुद्ध देव सेमवाल गरीब लोगों के घरों में राशन पहुंचने का काम कर रहे हैं।
अपने छेत्र में कोई भूखा न रहे इसके लिए बुद्ध देव सेमवाल द्वारा गरीब व जरूरतमंद परिवारों के सहयोग हेतु पुलिस चौकी बालावाला में 1 क्विंटल चावल और पुलिस चौकी हर्रावाला में डेढ़ क्विंटल चावल प्रदान किया गया। उन्होंने स्थानीय चौकी प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि इस विकट स्थिति में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सामाजिक हित मे किये गए इस प्रयास के लिए बुद्ध देव सेमवाल ने सभी सहयोगियों का भी धन्यवाद किया। जिनमे राहुल खरोला , आशीष खत्री, सागर बिष्ट, धनवीर राणा, लखवीर सिंह , अरुण पाल, राकेश बहुगुणा, अशोक पाल, पंकज जोशी, पदम् सेमवाल, रमेश सेमवाल, राजू बिष्ट, त्रिलोक कार्की, राहुल राणा,पीयूष ठाकुर, मनजीत रावत, रोहित पांडेय, अमरजीत सिंह , भीम बहादुर क्षेत्री, कार्तिक जोशी, अभिषेक मनवाल , अमरजीत सिंह , संजय क्षेत्री, अजय बगरियाल शामिल रहे।