अच्छी खबर! उत्तराखंड में 7 और मरीजों ने दी कोरोना को मात, अबतक 18 मरीज हुए रिकवर

Coronavirus Uttarakhand latest Update News

कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड के लिए एक राहत भरी खबर है। प्रदेश में आज 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद प्रदेश में रिकवर हुए मरीजों की संख्या 18 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 40% है। अबतक प्रदेश में कुल 46 कोरोना के मामले आ चुके हैं, जिनमे से 28 मामले अभी एक्टिव हैं।

एनएचएम उत्तराखंड (National Health Mission) के डायरेक्टर युगल किशोर पंत ने बताया कि “आज 20 अप्रैल को लैब से 2 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के 46 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। देहरादून जनपद में अबतक कोरोना के 24 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अल्मोड़ा जनपद में कोरोना का सिर्फ एक मामला सामने आया था, जिसकी आज रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है। उत्तराखंड के हर जनपद में डेडिकेटेड COVID हेल्थ सेंटर की सुविधा तैयार की जाएगी। जिनमें पर्याप्त मात्रा में ICU और वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाएगी।”

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों के हिसाब से जिलों को 3 कैटेगिरी में बांटा गया है- रेड जोन, ऑरेंज जोन और नेगेटिव जोन। उत्तराखंड में देहरादून(24), नैनीताल(9) और हरिद्वार(7) रेड जोन में है।

सोमवार को जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 17,656 ममले सामने आ चुकें हैं। जिनमें से 2481 लोग रिकवर हो चुकें हैं, जबकि 559 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?