उत्तराखंड के लिए राहत, आज नहीं आया कोरोना का कोई नया मामला, 7 जिले ग्रीन कैटेगरी में

Corona positive patient arrives in Dehradun from Delhi

उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है, आज प्रदेश में कोरोना का एक भी पॉज़िटिव मामला सामने नहीं आया है। पिछले सात दिनों में प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 2 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अबतक कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

एनएचएम उत्तराखंड (National Health Mission) के डायरेक्टर युगल किशोर पंत ने बताया कि आज लैब से 90 सैम्पल की रिपोर्ट मिली हैं, जो सभी नेगेटिव हैं। उत्तराखंड में सैंपल लेने की गतिविधि बढ़ गई है। आज सभी जनपदों से 240 सैंपल जांच के लिए विभिन्न लैब में भेजे गए हैं।

उन्होंने ये भी बताया कि 3 मई तक भारत सरकार के द्वारा लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में प्रदेश में 20 अप्रैल तक लॉकडाउन यथावत रहेगा। इसके बाद जिन जिलों में 20 अप्रैल तक कोई पॉज़िटिव केस नहीं आता है उन्हें ग्रीन कैटेगरी में रखा जाएगा। ऐसे जिलों को कुछ जरूरी गतिविधियों के लिए अनुमति दी जा सकती है। देहरादून जनपद को रेड जोन में रखा गया है, यहां अबतक कोरोना के 18 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक उत्तराखंड में के ये सात जिले ग्रीन कैटेगरी में हैं- उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़। इन जिलों में अबतक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार WhatsApp के Deleted मैसेज ऐसे करें Recover Airtel पर भारी पड़ा Jio, 249 रुपए में दे रहा 28 दिन की Validity ​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है?