उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर हैं, लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। उत्तराखंड में अब तक को रोना के 35 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Good going Uttarakhand! Consecutively third day in a row no new positive case recorded (12/04/2020). Stay Healthy, fight it together. #IndiaFightsCorona #IndiaVsCorona #Uttarakhandfightsagainstcorona #FightTogether #StayAwareStaySafe
— Chief Minister Young Professional Programme (@cmypp2019_uk) April 12, 2020
यह नहीं पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना से रिकवर हुए अमेरिकी नागरिक ने कहा, हमेशा रहूँगा भारत का कर्जदार…
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 12 अप्रैल के बुलेटिन में प्रदेश में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। बुलेटिन के अनुसार रविवार को हल्द्वानी और ऋषिकेश एम्स से 93 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। प्रदेश में 35 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों में से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं।
