Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया था। ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए राहत बनी हुई थी। लेकिन वहीं गुरुवार को एक ही दिन में तीन नए मामले आने से हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस के इन तीन नए मामलों के बाद प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है, हालांकि 2 मरीज अब पूरे तरीके से रिकवर कर चुके हैं।
3 more persons have tested positive for #COVID19 in Uttarakhand, taking the total number of cases to 10. There are 245 Tablighi Jamaat (Delhi) attendees in institutional quarantine in the state: State Health Department
— ANI (@ANI) April 2, 2020
गुरुवार को सामने आयी रिपोर्ट में तीनों संकमण के मामले उधमसिंह नगर जिले से हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि की है। ऊधमिसंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि 13 में से तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्द्वानी के रहने वाले ये तीनों जमाती उत्तरप्रदेश के रामपुर से जमात में शामिल होकर ऊधमिसंह नगर लौटे थे।
#coronavirus: 3 more test positive in Uttarakhand; number of cases now 10.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2020

Coronavirus in Uttarakhand: 245 जमातियों को अबतक क्वारंटीन
प्रदेश में पिछले 28 दिनों में निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 245 जमातियों को अबतक क्वारंटीन किया जा चुका है। देशभर में दिल्ली में शामिल हुए जमातियों में कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आने पर प्रशासन सख्ती दिखा रही है।
245 persons related to Tablighi Jamat have been kept under institutional quarantine; Total number of COVI19 positive cases in the state till now is 7, discharged/cured-2: Uttarakhand Health Department
— ANI (@ANI) April 2, 2020
दुनियाभर में अबतक कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा केस और मरने वालों की संख्या 50 हजार पार जा चुकी है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा अमेरिका में है, जहां आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच चुका है।
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में कोरोना की दस्तक, एक की मौत, 24 घंटे के भीतर मिला दूसरा पॉजिटिव मामला
गर्व है आप पर! मां की मौत के 2 घंटे बाद ही कोरोना से जंग लड़ने ड्यूटी पर पहुंचा सफाई कर्मचारी